योग प्रशिक्षक बनीं अभिनेत्री एम्मा वाटसन

योग प्रशिक्षक बनीं अभिनेत्री एम्मा वाटसन

योग प्रशिक्षक बनीं अभिनेत्री एम्मा वाटसनलंदन : अभिनेत्री एम्मा वाटसन ने यह खुलासा किया कि वे योग्यता प्राप्त योग प्रशिक्षक हैं लेकिन जब तक उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपनी इस कला को फिल्मों से दूर ही रखना चाहती हैं। वंडरलैंड मैगजीन की खबर के अनुसार, वाटसन फिल्मों से इतर जीवन में अन्य रूचियों को भी उभारना चाहती हैं ताकि डिग्री पूरी होने पर ये विधाएं भी उनके हाथ में हों।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चित्रकारी करना बहुत पसंद है। इसलिए संभवत: मैं उसमें भी हाथ आजमाउं और अधिक कला का ज्ञान हासिल करूं..? अथवा कुछ अलग करूं। मैं एक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक भी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक अभिनेत्री के तौर पर भी मुझे खुद को सिद्ध करना है। मुझे थिएटर करना और अन्य चीजों में हाथ आजमाजा काफी पसंद है और साथ ही मुझे गाना भी पसंद है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 19:39

comments powered by Disqus