इमरान हाशमी के चार वर्षीय बेटे के कैंसर का सफल ऑपरेशन

इमरान हाशमी के चार वर्षीय बेटे के कैंसर का सफल ऑपरेशन

इमरान हाशमी के चार वर्षीय बेटे के कैंसर का सफल ऑपरेशनज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी के चार वर्षीय बेटे अयान के कैंसर का ऑपरेशन हो गया। सूत्रों के अनुसार अयान के किडनी के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। गौर है कि बुधवार को ऐसी खबरें थी कि अयान को कैंसर है। कैंसर का पता पहले चरण में ही चल गया। मीडिया में यह जानकारी महेश भट्ट ने दी थी।

बताया जा रहा है कि ट्यूमर को जांच के लिए बाहर भेजा गया ताकि अयान का इलाज किया जा सके। एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद आगे का इलाज शुरू होगा।

कैंसर का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने इमरान को तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी थी। मासूम बेटे की कैंसर की बीमारी को लेकर इमरान काफी डर गए थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अब अयान ठीक है। ऑपेरशन हिंदुजा हॉस्पिटल में हुआ।

First Published: Thursday, January 16, 2014, 14:01

comments powered by Disqus