मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किए गए अभिनेता फारूख शेख

मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किए गए अभिनेता फारूख शेख

मुम्बई : जाने-माने अभिनेता फारूख शेख को सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनका शनिवार को दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 65 साल के थे।

अंधेरी इलाके की एक कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किए जाने से पहले उनके पार्थिव शरीर को शाम पांच से सात बजे के बीच लोखंडवाला काम्पलेक्स के हाईलैंड पार्क स्थित उनके अपार्टमेंट में रखा गया।

जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सतीश शाह, दीप्ति नवल, सारिका, कल्पना लाजमी, तब्बू, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, डेजी ईरानी, जैकी भागनानी, राहुल बोस, जॉनी लीवर, अलका यागनिक तथा फिल्म उद्योग के कई दूसरे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उनके परिवार के सदस्य उनका पार्थिव शरीर आज यहां लाये। वे पार्थिव शरीर को लेकर शाम साढ़े चार बजे मुंबई पहुंचे। शेख ने ‘गरम हवा’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने ‘उमराव जान’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘किसी से ना कहना’ जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय किया।

उनकी अंतिम फिल्म हाल ही रिलीज ‘क्लब 60’ थी। वह आगामी फिल्म ‘यंगिस्तान’ में भी नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:38

comments powered by Disqus