किरदार अभिनेता से अधिक लोकप्रियता अच्छा लगता है: सोनू

किरदार अभिनेता से अधिक लोकप्रियता अच्छा लगता है: सोनू

मुंबई : ‘दबंग’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ में अपने अभिनय के लिए दर्शकों की तालियां बटोरने वाले अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि जब एक अभिनेता द्वारा निभाया गया किरदार उससे अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है तो उन्हें अच्छा लगता है।

सोनू ने कहा, ‘यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है। मैं अब जो किरदार निभा रहा हूं मुझे उनमें मजा आ रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी आगामी फिल्में भी अच्छा काम करें।’ सोनू ने ‘दबंग’ में ‘भैयाजी’ का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

उन्होंने कहा, ‘जब लोग मुझे भैयाजी कहते हैं तो मुझे गर्व महसूस होता है। ‘आर राजकुमार’ में भी मेरी भूमिका बहुत अच्छी है। उम्मीद है कि इसके बाद लोग मुझे शिवाजी के तौर पर याद करेंगे। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी में मेरी दिलचस्प भूमिका है। जब किरदार हमारे नाम से अधिक बड़े और लोकप्रिय हो जाते हैं तो अच्छा लगता है।’

‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरख के साथ काम करने वाले सोनू सूद ने कहा, ‘एक सह अभिनेता और निर्माता के तौर पर शाहरख के साथ काम करना शानदार अनुभव है। वह सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक हैं।’ सोनू ने सलमान खान और शाहरख खान दोनों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा, ‘दोनों बहुत अच्छे लोग हैं। वे सफल हैं और उनके काम में उनकी मेहनत झलकती है। उन दोनों के साथ काम करना अच्छा अनुभव है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 10, 2013, 15:12

comments powered by Disqus