फिरोज खान को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार

फिरोज खान को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार

जैसलमेर : जैसलमेर जिले के हमीरा गांव निवासी फिरोज खान को नेशनल म्यूजिक एंड ड्रामा अकादमी दिल्ली की ओर से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिये चुना गया है। उन्हें पारंपरिक लोकगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। अकादमी देश के युवा कलाकारों को प्रतिवर्ष यह पुरस्कार देती है।

उस्ताद आरबा संगीत संस्थान के प्रबंध निदेशक कमरूद्दीन ने बताया कि फिरोज खान अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पद्मश्री साकर खान मांगणियार के पुत्र हैं।

फिरोज खां मागणियार के अलावा पंजाब के लखविंदर वाडली, महाराष्ट्र के नरेश विल और गणेश सम्पतराव, ओडिशा की पद्मिनी डोरा, तमिलनाडु की विशाखाहरि और असम के विक्रम खाखलरी को भी सम्मानित किया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 17:34

comments powered by Disqus