FIFA विश्वकप के उद्घाटन में प्रस्तुति नहीं देंगी जेनिफर लोपेज

FIFA विश्वकप के उद्घाटन में प्रस्तुति नहीं देंगी जेनिफर लोपेज

FIFA विश्वकप के उद्घाटन में प्रस्तुति नहीं देंगी जेनिफर लोपेज लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की मशहूर गायक और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज फीफा विश्वकप के उद्घाटन सत्र में प्रस्तुति नहीं देंगी।

ई ऑनलाइन की खबर के मुताबिक 44 वर्षीय लोपेज 12 जून को होने वाले विश्वकप के आधिकारिक उद्घाटन सत्र में विश्वकप के गाने ‘वी आर वन’ पर पिटबुल के साथ प्रस्तुति नहीं देंगी। फीफा ने इसकी वजह की अनिर्दिष्ट ‘निर्माण मसलों’ को बताया है।

लोपेज के प्रतिनिधि ने बताया, हम फीफा के बयान की सटीकता की पुष्टि करते हैं। हमें खेद है कि इस साल विश्वकप के उद्घाटन सत्र में जेनिफर लोपेज शामिल नहीं हो पाएंगी।
(एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 18:19

comments powered by Disqus