Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 11:29

फतेहपुर : एनएफडीसी (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट प्रोडक्शन) और आइकोमो प्रोडक्शन के तहत बनी बहुचर्चित एवं बहु प्रतिष्ठित फिल्म `मंजूनाथ इडियट था साला` नौ मई को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उस ईमानदार पेट्रोलियम अधिकारी की 2005 में हुई हत्या पर आधारित है, जिसकी लखीमपुर के पेट्रोल पम्प पर मिलावट रोकने की मुहिम के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिल्म का निर्देशन संदीय कुमार ने किया है।
फिल्म में दिव्या दत्ता, यशपाल शर्मा, सीमा विश्वास, आसिफ बसरा, राजेश खट्टर, राकेश कदम के साथ-साथ फतेहपुर के रंगकर्मी सौरभ संतोष ने अभिनय किया है। फतेहपुर शहर के बाकरगंज मोहल्ला निवासी सौरभ संतोष एशिया के प्रतिष्ठित भारतेन्दु नाट्य अकादमी से पुरस्कृत रंगकर्मी है। सौरभ सत्यजीत रॉय फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता से फिल्म टेक्नीक से पुरस्कृत हैं तथा प्रसार भारती (आकाशवाणी) लखनऊ के प्रमाणित ड्रामा आर्टिस्ट है। वहां के विभिन्न कार्यक्रमों के निर्माण एवं लेखन से जुड़े हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 11:29