Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 14:42

कोलकाता : गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर का अपनी भाभी कादंबरी देवी के साथ विवादास्पद संबंध पर आधारित फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी टैगोर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निदेशक सुमन घोष के निर्देशन में बन रही यह फिल्म कादंबरी देवी के साथ टैगोर के रिश्ते के विभिन्न पहलुओं में झाकेगी।
मियामी में रहने वाले घोष ने इस फिल्म के सेट पर कहा कि इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और प्रभात मुखोपाध्यानंद द्वारा लिखी टैगोर की जीवनी के अलावा टैगोर की लिखी जीवन स्मृति और छेलेबेला को पढ़कर इस किरदार को समझने की कोशिश की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 14:39