`बेवकूफियां` के फर्स्ट लुक में सोनम का फनी लुक

`बेवकूफियां` के फर्स्ट लुक में सोनम का फनी लुक

`बेवकूफियां` के फर्स्ट लुक में सोनम का फनी लुकज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म `बेवकूफियां` का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होने वाली है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर और ऋषि कपूर ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन किया है नुपूर अष्ठाना ने जो इसी बैनर के लिए `मुझसे फ्रेंडशिप करोगे` नामक फिल्म बना चुकी हैं। ‍`बेवकूफियां` को लिखा है हबीब फैज़ल ने।

यह मोहित और मायरा की कहानी है, जो कि मिडिल क्लास कॉरपोरेट कपल हैं और बेहतर जिंदगी का सपना देख रहे हैं। उनके एक होने के बीच में मायरा के पिता वीके सहगल खड़े हैं जिनका मानना है कि मायरा को खुश रखने के लिए उसकी शादी अमीर आदमी के साथ होना चाहिए। फिल्म के पहले पोस्टर पर आयुष्मान, सोनम और ऋषि कपूर को जगह दी गई है। ऋषि फिल्म में सोनम के पिता के किरदार में हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 10:29

comments powered by Disqus