Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 15:40

मुंबई: कंगना रानौत की नई फिल्म `रिवॉल्वर रानी` अभी सिनेमाघरों में उतरी नहीं है, लेकिन कंगना के लिए यह पहले ही सफल हो चुकी है। वह कहती हैं कि फिल्म इसकी पटकथा से भी बेहतर है। यहां बुधवार को फिल्म की खास स्क्रीनिंग के मौके पर 27 वर्षीया कंगना ने कहा कि हमने शुरुआत में जैसी सोची थी, उससे बेहतर फिल्म बनाई है। मैं पहले से ही मानती हूं कि यह एक सफलता है। लोग बॉक्स ऑफिस पर इसे कैसे लेते हैं यह अलग बात है, लेकिन मेरे लिए यह पहले ही सफल है।
उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने एक अनोखी फिल्म बनाई है और मैंने पटकथा से परे जाने के लिए निर्माताओं को बधाई भी दी। कंगना ने बताया कि `रिवॉल्वर रानी` महिला प्रधान फिल्म नहीं, बल्कि एक उच्च विषय वाली फिल्म है।
कंगना ने बताया कि हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह महिला प्रधान फिल्म नहीं है, यह उच्च विषय वस्तु वाली फिल्म है। `रिवॉल्वर रानी` शैली तोड़ने वाली फिल्म है, बॉलीवुड में कभी ऐसी फिल्म नहीं बनी जिसे सस्ते साहित्य के स्टाइल में पेश किया गया हो। यह नया अनुभव है, इसका लुत्फ उठाइए। साईं कबीर निर्देशित `रिवॉल्वर रानी` में वीर दास भी नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:40