Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 11:25

लॉस एंजेलिसस: नेट डी. सैंडर्स नीलामी में गायिका लेडी गागा की पोशाक 15,625 डॉलर में बिकी। वेबसाइट `कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक, गागा के एक प्रशंसक ने 12,500 डॉलर की न्यूनतम बोली से शुरु हुई नीलामी पर 15,625 डॉलर की बोली लगाकर यह पोशाक अपने नाम करा ली।
शीर्ष डिजाइनरों द्वारा डिजाइन की गई यह पोशाक गागा ने पत्रिका `हार्पर बाजार` के फोटोशूट के लिए पहनी थी। पोशाक में सिर, कंधों और आस्तीनों पर स्टेनलेस स्टील का आवरण है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 11:25