जॉर्ज क्लूनी ने अपनी वकील अमल से की सगाई?

जॉर्ज क्लूनी ने अपनी वकील अमल से की सगाई?

जॉर्ज क्लूनी ने अपनी वकील अमल से की सगाई?लॉस एंजेलिस : लगता है अभिनेता जॉर्ज क्लूनी ने कथित तौर पर अपनी वकील अमल अलामुद्दीन से सगाई कर ली है। वेबसाइट `पीपल डॉट कॉम` के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, "जॉर्ज और अमल चीजों को बहुत धीरे करने की कोशिश कर रहे हैं, वे वास्तव में इसे छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे चाहते हैं कि लोग जानें की यह सच है कि वे हमेशा के लिए साथ होने की योजना बना चुके हैं।"

सूत्र ने बताया, "मुझे लगता है कि सगाई ज्यादा समय पहले नहीं हुई है।"

एक सूत्र ने बताया कि अमल को हाल ही में सगाई वाली अंगुली में अंगूठी पहने देखा गया था। दो अन्य सूत्रों ने बताया कि उन्होंने एक रेस्त्रां में 23 अप्रैल को क्लूनी और अमल को सगाई का समारोह करते देखा था। वहं दोनों के दोस्त भी मौजूद थे।

दोनों को पहली बार साथ में अक्टूबर माह में लंदन में देखा गया था। उसके बाद से दोनों अक्सर साथ मे दिखते थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 16:42

comments powered by Disqus