काम पर लौटे बिग बी, कहा- बेहतर महसूस कर रहा

काम पर लौटे बिग बी, कहा- बेहतर महसूस कर रहा

काम पर लौटे बिग बी, कहा- बेहतर महसूस कर रहा नई दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह काम पर लौट आए हैं अैर पिछले कुछ दिनों अस्वस्थ रहने के बाद अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।

71 वर्षीय बच्चन बुखार और पेट में संक्रमण की समस्या से पीड़ित थे। उन्होंने 14 अक्तूबर को अपने ब्लॉग पर अपनी अस्वस्थता के बारे में लिखा था। उन्होंने 17 अक्तूबर से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग शुरू कर दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दिन पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और चिकित्सकों के अनुसार एक या दो दिनों में मेरी तबियत पूरी तरह ठीक हो जानी चाहिए।’’ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘काम जारी है और काम का दबाव कम होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 16:49

comments powered by Disqus