Last Updated: Monday, November 18, 2013, 08:55

लंदन : अभिनेता इमरान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ में काम करने को अपना अब तक का सबसे मजेदार अनुभव बताया है।
इमरान ने कहा कि मेरे लिए यह सबसे मजेदार फिल्म है। फिल्म में मेरे और करीना के बीच तालेमल इसे खास बनाता है। फिल्म के प्रचार के लिए अपनी सह कलाकार करीना कपूर के साथ लंदन गए इमरान ने कहा कि करीना और मेरे बीच अच्छा तालमेल है। मुझे लगता है कि हम साथ में अच्छे लगते हैं। इसका एक कारण यह है कि हम कलाकार के तौर पर एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है।
इमरान का कहना है कि फिल्म युवा जोड़ियों और परिवारों के लिए बनी है। करीना ने कहा कि फिल्म में काम करना एक शानदार अनुभव रहा और ‘एक मैं और एक तू’ के बाद इमरान के साथ दोबारा काम करके वह खुश हैं।
उन्होंने कहा कि लोग ‘एक मैं और एक तू’ के बाद हमारे तालमेल की चर्चा करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में भी यह अच्छे से दिखेगा क्योंकि यह पहले वाली फिल्म से बहुत अलग है। यह फिल्म और ज्यादा देसी है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 08:55