गोविंदा का दावा- मैंने कई हिट फिल्मों के गीत लिखे हैं । Govinda claims-I have written the lyrics for several hit films

गोविंदा का दावा- मैंने कई हिट फिल्मों के गीत लिखे हैं

गोविंदा का दावा- मैंने कई हिट फिल्मों के गीत लिखे हैंकोलकाता : अपनी दूसरी संगीत एलबम ‘गोरी तेरे नाम’ के बोल लिखने वाले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने दावा किया है कि उन्होंने इससे पहले भी कई हिट फिल्मों में गीत और संवाद लिखे हैं लेकिन उनका श्रेय नहीं लिया।

गोविंदा ने कहा कि आप शायद जानते नहीं होंगे लेकिन मैंने ‘कुली नंबर 1’ जैसी मेरी कई फिल्मों के लिए कई पंक्तियां लिखी है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार आइडिया दिए हैं और उसके बाद लेखकों एवं निर्देशकों ने दर्शकों की पसंद के अनुसार इसमें सुधार किया।

गोविंदा ने एलबम के बारे में कहा कि इस बार जब मेरे दिमाग में गीत का विचार आया तो मैंने कहा कि इस बार किसी निर्माता को बताने के बजाए मैं सीधे लोगों तक इन गीतों को लेकर जाऊंगा। यह दूसरी एलबम है। इससे पहले उनकी पहली संगीत एलबम ‘गोविंदा’ 1998 में आई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 12:42

comments powered by Disqus