गोविंदा की बेटी नर्मदा ने ठुकराया तीस फिल्‍मों का ऑफर

गोविंदा की बेटी नर्मदा ने ठुकराया तीस फिल्‍मों का ऑफर

गोविंदा की बेटी नर्मदा ने ठुकराया तीस फिल्‍मों का ऑफर ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : यह सुनने में तो बड़ा अजीब लगता है पर यही है बॉलीवुड के किस्‍से...। अब सुनने में आया है कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बेटी नर्मदा अब तक 30 फिल्‍में ठुकरा चुकी हैं। इसका खुलासा गोविंदा की पत्‍नी सुनीता ने किया है।

मां सुनीता का कहना है कि उनकी बेटी नर्मदा तीन वर्षों में 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है। अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्‍नी सुनीता इस समय अमेरिका में इंटरनेशनल इंडियन फिल्‍म एकेडमी (आइफा) में भाग लेने गए हुए हैं।

सुनीता ने कहा कि नर्मदा लंबे समय से बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है. उनसे जब यह पूछा गया कि नर्मदा फिल्‍मी पर्दे पर कब दिखेंगी, तो उन्‍होंने बताया, बीते तीन वर्षों में नर्मदा 30 फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा चुकी है। वह कॉमेडी फिल्‍में करना चाहती है। अभी बात हो रही है, देखें क्या होता है। वहीं, दर्शकों को भी इस बात का इंतजार होगा कि वह कब रुपहले पर्दे पर आती हैं।

First Published: Monday, April 28, 2014, 12:04

comments powered by Disqus