डफ्ट पंक को `अल्बम, रिकार्ड आॉफ द इयर` अवार्ड

डफ्ट पंक को `अल्बम, रिकार्ड आॉफ द इयर` अवार्ड

डफ्ट पंक को `अल्बम, रिकार्ड आॉफ द इयर` अवार्डलॉस एंजेलिस: फ्रांसिसी संगीत बैंड डफ्ट पंक के गीत `गेट लकी` को साल का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड और उनके गीत `रैंडम एक्सेस मेमोरीज` को 56वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ अल्बम पुरस्कार दिया गया। डफ्ट पंक की संगीतकार जोड़ी गाइ मैन्युएल डे होमेम-क्रिस्टो और थॉमस बैंगाल्टी के गीत `गेट लकी` को सर्वश्रेष्ठ युगल पॉप प्रस्तुति का भी पुरस्कार मिला। जबकि उनके गीत `रैंडम एक्सेस मेमोरीज` को गैर-पारंपरिक सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर अल्बम का पुरस्कार मिला। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 12:08

comments powered by Disqus