Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 15:47

लॉस एंजिलिस : सांद्रा बुलॉक और जॉर्ज क्लूनी अभिनीत साइंस फिक्शन फिल्म ‘ग्रैविटी’ ने गोल्डन ट्रेलर अवार्डस का सर्वश्रेष्ठ ट्रेलर का पुरस्कार जीता है। एल्फोंसो कुआरोन के निर्देशन में बनी स्पेस थ्रिलर फिल्म ने कई फिल्मों को पछाड़ते हुए इस साल के सर्वश्रेष्ठ ट्रेलर का पुरस्कार अपने नाम किया। साथ ही ‘ग्रैविटी’ के ट्रेलर ने सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर ट्रेलर का भी पुरस्कार जीता।
वेरायटी पत्रिका की खबर के अनुसार ‘डिटैच्ड’ शीषर्क वाले ट्रेलर में सांद्रा और क्लूनी अंतरिक्ष में तैरते दिखते हैं और इसके बाद अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर एक अभियान पर काम करने के दौरान सांद्रा के हाथ से जीवनरेखा छूट जाती है।
गोल्डन ट्रेलर अवार्डस समारोह 30 मई को आयोजित हुआ था। पूर्व के वषरे में ट्रेलर ऑफ दि ईयर पुरस्कार जीतने वाली फिल्मों में ‘स्टार ट्रैक’, ‘दि नाइट डार्क राइजेज’ और ‘दि सोशल नेटवर्क’ शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 15:16