ओपनिंग वीकंड में `गुंडे` ने कमाए 40 करोड़ रुपए

ओपनिंग वीकंड में `गुंडे` ने कमाए 40 करोड़ रुपए

ओपनिंग वीकंड में `गुंडे` ने कमाए 40 करोड़ रुपएनई दिल्ली : यश राज फिल्म्स बैनर की हालिया प्रदर्शित फिल्म `गुंडे` ने प्रदर्शन के पहले तीन दिनों में 40 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। एक फिल्म व्यापार विश्लेषक का कहना है कि अगले सप्ताहांत में फिल्म के और बढ़िया कमाई करने की संभावना है। एक बयान में कहा गया कि अली अब्बास जफर निर्देशित `गुंडे` 14 फरवरी को प्रदर्शित हुई। यह अब तक 43.93 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

पीवीआर सिनेमा के मुख्य परिचालन अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा, "फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही।" फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा हैं।

दत्ता ने कहा, "यह बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। गीत, शैली और प्रियंका के साथ दो युवा अभिनेता..सब कुछ बहुत बढ़िया तरीके से लिया गया है।" दत्ता ने कहा, "हमें अगले सप्ताहांत में भी अच्छी कमाई की उम्मीद है।" (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 18:56

comments powered by Disqus