एशियाई फिल्मों में काम करना चाहते हैं ‘हैंगओवर’ के अभिनेता

एशियाई फिल्मों में काम करना चाहते हैं ‘हैंगओवर’ के अभिनेता

पणजी : ‘हैंगओवर 2’, ‘ओनली गॉड फॉरगिव्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके थाई अभिनेता विथाया पनश्रींगर्म का कहना है कि वह एशिया में काम करना चाहते हैं, जो उनके घर और लोगों के करीब है। फिल्म ‘ओनली गॉड फॉरगिव्स’ में विथाया ने हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रेयान गोसलिंग के साथ काम किया था। यहां पणजी में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल (आईएफएफआई) में इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

थाई अभिनेता ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने हॉलीवुड क्यों चुना? यह बस हो गया, लेकिन मैं एशिया में अपने घर और लोगों के करीब काम करना चाहता हूं। विथाया ने कहा कि उनकी फिल्म ‘ओनली गॉड फॉरगिव्स’ को दुनिया भर में काफी सराहा गया। अपराध की दुनिया पर आधारित इस रोमांचक फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन निकोलस वाइंडिंग रेफन ने किया है।

उन्होंने कहा, मुझे यह पुनर्जन्म जैसा लगता है। अपनी जिंदगी के पहले 50 साल मैंने अपने खूबसूरत परिवार के साथ एक सफल व्यवसायी के तौर पर गुजारे और 50 साल के बाद मैं अचानक अभिनय में आ गया। इस उम्र में कई लोग अपने नाती-पोतों की देखभाल करते हैं लेकिन मैंने एक नया काम पा लिया जो मुझे काफी पसंद है। थाई अभिनेता ने बताया कि वह अपने देश में फिल्माई जा रही फिल्म ‘द लास्ट एग्जीक्यूशनर’ में भी दिखने वाले हैं।

उन्होंने कहा, ये फिल्म शैवोरेट जारूबून द्वारा लिखित संस्मरण पर आधारित है, जिसमें एक व्यक्ति 55 कैदियों को मौत के घाट उतार देता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से थाईलैंड भारतीय फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा स्थल रहा है और वहां (थाईलैंड में) बहुत सी भारतीय फिल्में सब टाइटल के साथ दिखाई जाती हैं और उनकी डीवीडी भी उपलब्ध है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 18:17

comments powered by Disqus