Last Updated: Monday, January 20, 2014, 16:20

मुंबई : फराह खान अपनी आगामी फिल्म `हैप्पी न्यू ईयर` के शीर्षक गीत से इतनी खुश और संतुष्ट हैं कि वह तड़के ही उठ गईं। फराह ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, सुबह के पांच बजे हैं और मैं उठ गई हूं क्योंकि मेरे दिमाग में रातभर `हैप्पी न्यू ईयर` का शीर्षक गीत बजता रहा। शुक्रिया विशाल डडलानी।
शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनू सूद अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। यह इस साल दीवाली के आसपास प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 16:20