Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 21:23
मुंबई : फिल्मकार नूपुर अस्थाना ने फिल्म `बेवकूफियां` का निर्देशन किया है। वह कहती हैं कि फिल्म के लिए एक निर्माता को तलाशना आसान नहीं था। अस्थाना ने कहा, "मेरी यात्रा निश्चित रूप से आसान नहीं रही। मैंने अपनी फिल्मों के लिए निर्माताओं को तलाशने के लिए बहुत संघर्ष किया है। नवोदित के रूप में हर किसी को इस समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन मैं यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझ पर यकीन किया।"
यश राज फिल्म्स ने ही अस्थाना को वर्ष 2011 में उनकी पहली फिल्म `मुझसे फ्रेंडशिप करोगे` का निर्देशन करने का मौका दिया था। उनकी दूसरी फिल्म `बेवकूफियां` भी इसी प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।
`मुझसे फ्रेंडशिप करोगे` को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई `बेवकूफियां` ने अपने पहले सप्ताहांत में 4.47 करोड़ रुपए की कमाई की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 21:23