हैरी और केंडेल जेनर एक दिन में करते हैं 30 बार बातें

हैरी और केंडेल जेनर एक दिन में करते हैं 30 बार बातें

लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार केंडेल जेनर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड हैरी स्टाइल्स के बारे में खबर है कि वे दिन में एक-दूसरे से लगभग 30 बार बात करते हैं। हॉलीवुड लाइफ के अनुसार ‘कीपिंग अप विद द करदाशियांस’ स्टार ने गायक के साथ रोमांस के बारे में अपनी बहनों को भी बहुत अधिक नहीं बता रखा है।

एक सूत्र ने कहा, ‘वे ऐसी स्थिति में हैं जहां एक-दूसरे को लेकर दोनों की आसक्ति यहां तक जा पहुंची है कि वे दिन में 30 बार आपस में बात करते हैं। केंडेल अपने संबंधों के बारे में अपनी बहनों को भी ज्यादा कुछ नहीं बतातीं।’ खबर है कि केंडेल ने ‘वन डायरेक्शन’ के गायक को मालिबू स्थित अपने पिता के घर क्रिसमस मनाने के लिए आमंत्रित किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 22, 2013, 10:25

comments powered by Disqus