हंसी तो फंसी` ने 2 दिन में कमाए 10 करोड़

हंसी तो फंसी` ने 2 दिन में कमाए 10 करोड़

हंसी तो फंसी` ने 2 दिन में कमाए 10 करोड़ नई दिल्ली: फिल्मकार करन जौहर ने फिल्म `हंसी तो फंसी` को पसंद करने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। फिल्म ने दो दिनों में ही करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। करन ने रविवार को ट्वीट किया कि हंसी तो फंसी` को ढेर सारा प्यार और सराहना देने के लिए आपका शुक्रिया। एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे बेहद नाज है।

विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी करन जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन और अनुराग कश्यप के फैंटम प्रोडेक्शन द्वारा करीब 25 करोड़ रुपये के बजट से बनाई गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हुई।

मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने बताया कि हंसी तो फंसी` ने दो दिनों में 9 से 10 करोड़ रुपये के बीच कमाई की। रविवार की कमाई तय करेगी कि फिल्म सफल है या असफल। अपनी फिल्म को मिल रही सराहना पर अभिनेत्री परिणीति ने ट्विटर पर लिखा कि शानदार प्रतिक्रिया के लिए आपका शुक्रिया। हम यकीनन खुश हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 08:23

comments powered by Disqus