`हंसी तो फंसी` रोमांस-हास्य फिल्म नहीं : करण जौहर

`हंसी तो फंसी` रोमांस-हास्य फिल्म नहीं : करण जौहर

`हंसी तो फंसी` रोमांस-हास्य फिल्म नहीं : करण जौहरमुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म `हंसी तो फंसी` रोमांस आधारित हास्य फिल्म नहीं है। उनका कहना है कि यह उनके फिल्म के महत्व को कम करेगा। करण ने फिल्म की पहली झलक जारी करते हुए शुक्रवार को यहां कहा, मुझे लगता है जब हम रोमांस-हास्य प्रधान फिल्म कहते हैं, तो हम इसे निश्चित खांके में खींच देते हैं। मुझे नहीं लगता कि `हंसी तो फंसी` वैसी फिल्म है। यह वास्तव में दो किरदारों और उनकी यात्रा और इस दुनिया में उनकी तलाश की कहानी है।

करण ने कहा, यह परिवार और उसकी यात्रा है। इसे रूमानियत पर आधारित हास्य प्रधान फिल्म कहना कहानी के महत्व को कम कर देना है। `हंसी तो फंसी` खास उम्र के दो लोगों की कहानी है। विनिल मैथ्यू निर्देशित `हंसी तो फंसी` में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिनीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 16:48

comments powered by Disqus