मिस्टर एक्स में इमरान का `बॉल्ड` अवतार

मिस्टर एक्स में इमरान का `बॉल्ड` अवतार

मिस्टर एक्स में इमरान का `बॉल्ड` अवतारज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सीरियल किसर किंग इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म `मिस्टर एक्स` में टाइटिल किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका लुक देखते ही बन रहा है। फिल्म में वह बिना बालों के दिख रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब वह किसी फिल्म में बिना बालों के किरदार अदा कर रहे हैं। महेश भट्ट ने इमरान हाशमी और विक्रम भट्ट की फोटो भी पोस्ट की।

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार महेश भट्ट ने अपनी नई फिल्म का नाम `मिस्टर एक्स` रखा है। इस फिल्म में इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट करेंगे। महेश भट्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा, `शो टाइम...मिस्टर एक्स की फोटोग्राफी शुरू होती है।`

कहा जाता है कि फिल्म की पटकथा शगुफ्ता रफीक ने लिखी है। शगुफ्ता ने इसके पहले `वो लम्हे`, `राज़`, `मर्डर 2`, `जिस्म 2`, `राज़ 3डी` और `आशिकी 2` जैसी सुपरहिट फिल्मों की पटकथा तैयार की थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 14:14

comments powered by Disqus