आईटीसी मराठा में हेमा मालिनी की बेटी आहना की शादी

आईटीसी मराठा में हेमा मालिनी की बेटी आहना की शादी

आईटीसी मराठा में हेमा मालिनी की बेटी आहना की शादीमुंबई : अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धमेंद्र की छोटी बेटी आहना देओल रविवार को दिल्ली के व्यवसायी वैभव वोरा के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगी। विवाह समारोह यहां आईटीसी मराठा में संपन्न होगा। आहना की शादी में शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सितारों सहित नरेंद्र मोदी और राज ठाकरे जैसे नेताओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

विवाह पंजाबी और दक्षिण भारतीय परंपराओं के अनुसार होगा। आहना की शादी का जोड़ा डिजायनर नीता लूला ने तैयार किया है।

एक सूत्र के मुताबिक, भावी दंपति ने आज सुबह (रविवार) इस्कॉन मंदिर जाकर ईश्वर का आशीर्वाद लिया। बारात चार बजे शाम को हयात रेजेंसी से निकलेगी और बाद में आईटीसी मराठा में फेरे कराए जाएंगे। शादी की दावत भी इसी होटल में दी जाएगी।

इसके अलावे दूल्हा और दुल्हन पांच फरवरी को वैभव के दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर एक और दावत देंगे।

खबर है कि आहना के भाई सन्नी और बॉबी देओल मुंबई में विवाह में शामिल नहीं होंगे लेकिन दिल्ली में आयोजित दावत में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए शामिल होंगे।

आहना, वैभव से पहली बार अपनी बहन ईशा की शादी पर 2012 में मिली थीं। ईशा के पति भरत तख्तानी दिल्ली में व्यवसायी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 16:20

comments powered by Disqus