Last Updated: Friday, February 21, 2014, 20:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोनिर्देशक इम्तियाज अली लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह हर फिल्म में नया प्रयोग करते हैं और इस बात की परवाह नहीं करते कि फिल्म चलती है या नहीं। सोचा न था, लव आज कल, रॉकस्टार जैसी फिल्में इस बात की मिसाल है जिसमें हर फिल्म को उन्होंने कुछ अलग तरीके से गढ़ा, अपने हिसाब से जान डाली।
हाईवे ...हाईवे की कहानी है जहां रोमांस से रूबरू होने के दौरान तमाम जीवन की घटनाओं से सामना होता है। हाइवे के सफर में कभी ड्रामा, कभी इमोशन तो कभी सस्पेंस से सामना होता है। शहरों के बड़े बड़े घरों के अंदर भी कितनी गंदगी और कितना अधूरापन है ये हाइवे फिल्म में इम्तियाज ने अपने किरदार वीरा के जरिये दिखाने की कोशिश की है जिसमें वह काफी हद तक सफल हुए हैं।
फिल्म में वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) और महाबीर भाटी (रणदीप हुड्डा) के सफर की कहानी है। वीरा की शादी होने वाली है। तैयारियों के बीच वीरा अपने मंगेतर को बाहर घूमने के लिए कहती है। वे दोनों हाइवे पर घूमने के लिए निकलते है।
यही से कहानी में नया मोड़ आता है और वीरा का अपहरण हो जाता है। वीरा का अपहरण डकैतों का मुखिया महाबीर ने किया है लेकिन उसे मालूम नहीं है वीरा अमीर बाप की बेटी है। जब इस बारे में महाबीर को पता चलता है तो उसकी गैंग के साथी उससे कहते है कि वह वीरा को छोड़ दे। जबकि महाबीर अमीरों से नफरत करता है। वह बदला लेने का प्लान बनाता है। वह फैसला करता है कि वीरा का बेच दे। रूआत में मुश्किलों का सामना करने वाली वीरा को अब महाबीर और उसकी गिरोह से हमदर्दी होने लगती है। हाइवे पर सफर आगे बढ़ता है और फिर ...।
इस सफर के दौरान ही दोनों किरदारों के बीच एक अनकहा सा रिश्ता बन जाता है। धीरे-धीरे अपना रुप बदलते हुए प्यार में तब्दील हो जाता है। लेकिन हाइवे के सफर के खत्म होने के साथ ही ये रिश्ता भी खत्म हो जाता है। कैसे शुरु हुआ ये रिश्ता और कैसे खत्म हो गया। हाईवे का एक एक सीन बोलता है। एक एक सीन की अपनी कहानी है।
अदाकारी की बात करे तो आलिया ने दमदार अभिनय किया है। अबतक की यह उनका बेहतरीन अभियन कहा जा सकता है। रणदीप हुडा अपने किरदार में खूब फबे है। उन्होंने हर फिल्म के बाद खुद को रोल के हिसाब से अभिनय करना सीख लिया है। आलिया व रणदीप की एक्टिंग दर्शकों को जरूर पंसद आएगी। इस फिल्म का गाना अली अली दर्शकों के सर चढ़कर रिलीज से पहले ही बोल रहा है। रहमान ने फिल्म में अच्छी धुन बनाई है।
First Published: Friday, February 21, 2014, 14:49