हिट एंड रन: वेटर ने सलमान की पहचान की, कहा- उनके समूह को शराब परोसी थी

हिट एंड रन: वेटर ने सलमान की पहचान की, कहा- उनके समूह को शराब परोसी थी

हिट एंड रन: वेटर ने सलमान की पहचान की, कहा- उनके समूह को शराब परोसी थीमुंबई: एक बार के बैरे ने अदालत में आज अभिनेता सलमान खान की पहचान की और कहा कि उसी रात वह एक पांच सितारा होटल में शराब पीने अपने दोस्तों के समूह के साथ आए थे । इसके कुछ घंटे बाद ही खान ने बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी । घटना 12 वर्ष पहले की है ।

बैरा मोलय बॉग ने न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे को बताया कि उसने समूह को कॉकटेल और बकार्डी :उजला रम: परोसा था जो सलमान खान के साथ जे. डब्ल्यू. मैरियट होटल के ‘जेन बार’ में आए थे । लेकिन उसे यह याद नहीं कि अभिनेता ने शराब पी थी या नहीं । लोक अभियोजक जगन्नाथ केंजरालकर ने गवाहों से पूछताछ की ताकि यह साबित कर सकें कि अभिनेता ने उस रात दुर्घटना से पहले शराब का सेवन किया था ।

बैरा ने बचाव पक्ष के वकील श्रीकांत शिवाडे से जिरह के दौरान कहा, ‘रोशनी कम थी और वहां अंधेरा था इसलिए मैं यह नहीं देख सका कि किसने शराब पी, मुझे सिर्फ इतना याद है कि मैंने उस समूह को शराब परोसी थी जो सलमान के साथ आया था ।’ एक अन्य सवाल के जवाब में बैरा ने कहा कि उसके लिए यह बताना कठिन है कि क्या समूह के सभी लोगों ने शराब पी थी ।

एक अन्य गवाह सिपाही लक्ष्मण मोरे ने कहा कि वह उस टीम में थे जो सलमान के भाई सोहैल खान को सुरक्षा देने के काम में तैनात थी । दुर्घटना के दिन वह सलमान के आवास पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तैनात थे । सोहैल और सलमान उस रात ‘रेन बार’ में गए थे । सोहैल जहां आधी रात के बाद लौट आए वहीं सलमान नहीं आए । सुबह तीन बजे एक व्यक्ति हमारे पास दौड़ता आया और सूचित किया कि सलमान के साथ नजदीक में ही दुर्घटना हो गई है । (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 16:08

comments powered by Disqus