Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 13:03

लंदन : हास्य कलाकार रसेल ब्रैंड के अनुसार जेमिमा खान के साथ उनके संबंध बहुत अलग हैं और उनका पहले कभी भी किसी के साथ ऐसा रिश्ता नहीं रहा।
डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेता के जेमिमा के साथ संबंधों की खबरें सितंबर में आनी शुरू हुई। ब्रैंड ने कहा कि उनके बीच दोस्तों जैसे संबंध हैं।
बैंड्र ने कहा, मैं एक ऐसे रिश्ते में आकर बहुत खुश हूं जो इससे पहले के किसी भी अनुभव से बहुत अलग है। मुझे महसूस होता है कि यह दोस्ती से भरा, प्यार की तरह और मजेदार है, लेकिन यह बहुत ही अलग है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 12:58