Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 18:25

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेन लिंच का कहना है कि जब उन्हें अहसास हुआ कि वह समलैंगिक हैं तो उन्होंने सोचा कि उन्हें एक बीमारी है। वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के अुनसार, लिंच ने नई फेब सीरीज `इट गॉट बेटर` में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने समलैंगिकता को एक बीमारी के रूप में देखा।
टेलीविजन धारावाहिक `गली` में अभिनय कर चुकीं लिंच ने कहा, "मुझे लगा, जैसे मुझे कोई बीमारी हो गई है, जिसका मुझे इलाज कराना चाहिए। मेरे पास एक पत्रिका थी और..मुझे याद है कि मैंने लिखा था, `मैं समलैंगिक हूं।"
53 वर्षीया लिंच का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपनी सहपाठियों से अलग महसूस किया, लेकिन 14 साल की उम्र तक उन्हें यह अहसास नहीं हुआ था कि वह एक समलैंगिक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 18:17