हनी सिंह ने `Bhootnath Returns` में दी आवाज

हनी सिंह ने `Bhootnath Returns` में दी आवाज

हनी सिंह ने `Bhootnath Returns` में दी आवाजमुंबई : जाने-माने रैप गायक और संगीतकार हनी सिंह आगामी फिल्म `भूतनाथ रिटर्न्‍स` में अपनी धुनों से महानायक अमिताभ बच्चन से ठुमके लगवाने के लिए तैयार हैं। बिग बी ने गायक के बारे में अपने विचार और उनके साथ काम के अनुभव को ट्विटर पर साझा किया।

71 वर्षीया बच्चन ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "भूतनाथ रिटर्नस` के गीत के लिए यो यो हनी सिंह घर में हैं..शांत और शहरी..उनकी शब्दावली का चाहे जो मतलब हो।"

हनी सिंह को `रागिनी एमएमएस 2` के `चार बोतल वोदका` गीत के लिए भी लिया गया है। इस फिल्म में कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन भी हैं। `भूतनाथ रिटर्न्‍स` नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही है और इसके निर्माता टी-सीरीज है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 14:33

comments powered by Disqus