जानिए, बॉलीवुड हस्तियां कहां मनाएंगी नए साल का जश्न

जानिए, बॉलीवुड हस्तियां कहां मनाएंगी नए साल का जश्न

जानिए, बॉलीवुड हस्तियां कहां मनाएंगी नए साल का जश्न  मुम्बई : इस बार कई बॉलीवुड हस्तियां रमणीय स्थलों पर नया साल मनाएगी जबकि कुछ अन्य नये साल की पार्टियों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सुपरस्टार शाहरूख खान थाईलैंड में अपने परिवार के साथ नया साल मनायेंगे। ‘धूम 3’ की सफलता से अभिभूत जाने माने अभिनेता आमिर खान पंचगनी में सपरिवार नये साल का स्वागत करेंगे।

सलमान नये साल पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने पनवेल फार्महाउस पर जा सकते हैं। अभिषेक बच्चन, अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्य के साथ नये साल पर दुबई में होंगे। पेरौल पर चल रहे अभिनेता संजय दत्त परिवार के साथ नये साल का जश्न मनायेंगे। इस साल चार हिट फिल्में देने वाली दीपिका पादुकोण अपने परिवार के साथ संभवत: मुम्बई में रहेगी।

लंबे समय बाद ‘आर... राजकुमार’ से सफलता का स्वाद चखने वाले शाहिद कपूर दोस्तों के साथ लॉस एंजिल्स में नया साल मनायेंगे। अभिनेत्री सोनम को गोवा में दोस्तों के साथ नये साल का स्वागत करेगी। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ नये साल पर न्यूयार्क में होंगे। अक्षय कुमार सपरिवार यूरोप में रहेंगे। सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर स्विटरजरलैंड में नया साल मनायेंगे। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित सिंगापुर में सपरिवार रह सकती हैं। प्रियंका चेन्नई में एक फाइव स्टार होटल में कार्यक्रम करेंगी जबकि मल्लिका शेरावत टोरंटो में नये साल के समारोह में भाग लेंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:02

comments powered by Disqus