Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 09:41
चेन्नई : तेलुगू रूपांतरण फिल्म `हृदय कलेयम` ने प्रदर्शन के पहले ही सप्ताहांत में दुनिया भर में 3.9 करोड़ की कमाई कर ली। इस फिल्म के निर्माण पर डेढ़ करोड़ की लागत आई थी। व्यापार विशेषज्ञ त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, रूपांतरण फिल्म कभी सफल होती है, कभी नहीं भी होती है। इस मामले में `हृदय कलेयम` भाग्यशाली रही। फिल्म ने पहले ही सप्ताहांत में 3.9 करोड़ की कमाई की। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके उपग्रह अधिकार का मूल्य काफी बढ़ गया है।
त्रिनाथ ने कहा, नई फिल्मों के उपग्रह अधिकार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता या असफलता को देखकर तय होते हैं। `हृदय कलेयम` की बॉक्स ऑफिस सफलता ने इसके उपग्रह अधिकार को कई गुणा बढ़ा दिया है। निर्देशक स्टीवन शंकर की फिल्म `हृदय कलेयम` में संपूर्णेश बाबू ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि बाकी कलाकार नए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 09:41