Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 12:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन से अलग हो गए हैं। मीडिया में ऋतिक रोशन और सुजैन के बीच रिश्तों को लेकर पिछले काफी दिनों से अलगाव की बातें चल रही थीं। ऋतिक एवं सुजैन की शादी वर्ष 2000 में हुई और इनके दो बच्चे भी हैं।
ऋतिक ने खुद बयानी जारी कर बताया कि अब उनकी पत्नी से उनका कोई रिश्ता नहीं है। बयान में ऋतिक ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों अब अलग रहेंगे। 13 साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
बयान में कहा गया है, `सुजैन ने अलग रहने और 17 साल पुराना प्रेम का रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है। हमारे परिवार के लिए यह बहुत कठिन समय है।`
बयान में ऋतिक ने कहा, ‘मैं मीडिया और लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह इस मुश्किल घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें। मैं नहीं चाहता कि यह खबर मेरे प्रशंसकों और शादी जैसी संस्था में विश्वास करने वालों को कमजोर बनाए। मैं शादी की संस्था में काफी विश्वास एवं इसका सम्मान करता हूं।’
ऋतिक ने कहा, ‘मेरी सेहत पर चिंता जताने के लिए मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं। मेरा इलाज अच्छे तरीके से चल रहा है और मैं जल्द ही अपना सामान्य जीवन शुरू कर दूंगा।’
First Published: Friday, December 13, 2013, 19:58