रितिक ने छोड़ी करन जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’

रितिक ने छोड़ी करन जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’

रितिक ने छोड़ी करन जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’मुंबई: अभिनेता रितिक रोशन करन जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘शुद्धि’ में काम नहीं करेंगे। रितिक ने कहा है कि वह फिल्म के निर्माण में और देरी नहीं चाहते, इस वजह से वह फिल्म छोड़ रहे हैं।

रितिक इस फिल्म के साथ अपनी फिल्म ‘अग्निपथ’ के निर्देशक करन मल्होत्रा और पूर्व सह कलाकार करीना कपूर के साथ एक बार फिर काम करने वाले थे लेकिन रितिक के खराब स्वास्थ्य और इसके बाद पत्नी सुजैन से अलग होने की वजह से फिल्म में देरी होती गयी।

रितिक ने यहां एक बयान में कहा, ‘करन मल्होत्रा और मैंने शुद्धि के बाद किसी बड़ी फिल्म में साथ काम करने का फैसला किया है। इस समय में शुद्धि जैसी फिल्म के निर्माण को और आगे खिसकने नहीं दूंगा। करन मल्होत्रा के साथ ‘अग्निपथ’ में काम करने का अभिनेता के तौर पर मेरा बेहतरीन अनुभव रहा है।’ उन्होंने फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘शुद्धि’ हिन्दी सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी।

ऐसी खबरें हैं कि व्यस्तता की वजह से करीना भी फिल्म छोड़ रही हैं क्योंकि रितिक के स्वास्थ्य की वजह से फिल्म की शूटिंग की तारीखें आगे खिसक गयी थीं। साथ ही कहा जा रहा है कि करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका रितिक और करीना की जगह ले सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 16:16

comments powered by Disqus