ऋतिक रोशन की फिल्‍म क्रिश 3 थियेटरो में देगी दस्‍तक । Hrithik Roshan`s ‘Krrish 3’ hits theatres today

ऋतिक रोशन की फिल्‍म क्रिश 3 थियेटरो में देगी दस्‍तक

ऋतिक रोशन की फिल्‍म क्रिश 3 थियेटरो में देगी दस्‍तकज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : ऋतिक रोशन की फिल्म `कृष-3` शुक्रवार यानी आज रिलीज हो रही है। फिल्म `कृष 3` का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। `कृष 3` में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय और कंगना राणावत मुख्‍य किरदारों में हैं।

`कृष-3` में ऋतिक रोशन के तीन अवतार देखने को मिलेंगे। यह फिल्‍म बॉलीवुड की पहली हिट सुपरहीरो सीरीज है। `कृष-3` राकेश रोशन के प्रोडक्शन हाऊस की साल 2003 में रिलीज फिल्म `कोई मिल गया` का तीसरा पार्ट है। इसका दूसरा पार्ट `कृष` 2006 में बनाया गया था।

बहुप्रतिक्षित फिल्म कृष 3 के रिलीज होने का रास्ता गुरुवार को लगभग साफ हो गया क्योंकि बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म की पटकथा के कॉपीराइट उल्लंघन मामले में लेखक को राहत देने से इनकार कर दिया था। अपनी याचिका में वादी उदय सिंह राजपूत ने दावा किया कि फिल्म की कहानी के मूल लेखक वहीं हैं और उन्होंने निर्माता राकेश रोशन से दो करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की थी।

बहरहाल न्यायमूर्ति एसजे काथलवाला ने राहत देने से इंकार करते हुए कहा कि यह गलत और खोटी शिकायत है। वह फिल्म की रिलीज रोकने के हकदार नहीं हैं क्योंकि अदालत के प्रति वह ईमानदार नहीं रहे हैं। याचिका में पुष्टि परिच्छेद को खाली छोड़ दिया गया था और न्यायाधीश ने कहा कि यह सही नहीं है और इस पर संदेह जताया। दिलचस्प बात यह थी कि वादी ने याचिका में जिक्र तथ्यों से अदालत में इनकार किया।

First Published: Friday, November 1, 2013, 10:50

comments powered by Disqus