Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 13:20

मुंबई: फिल्मकार राकेश रोशन ने गुरुवार को पुष्टि की कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म `क्रिश 3` अब चार नवंबर की बजाय एक नवंबर को प्रदर्शित होगी। राकेश रोशन ने बताया कि यह फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों का निर्णय था कि फिल्म एक नवंबर को प्रदर्शित होनी चाहिए। मैं उनसे सहमत हूं, इसलिए अब फिल्म एक नवंबर को प्रदर्शित होगी। दीवाली तीन नवंबर को है। यह रविवार का दिन है। उन्होंने कहा कि दीवाली रविवार के दिन होगी, इसलिए फिल्म को उससे पहले प्रदर्शित करना अच्छा है।
इस फिल्म श्रृंखला की शुरुआत वर्ष 2003 में `कोई मिल गया` से हुई थी। `क्रिश 3` इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत प्रमुख भूमिकाओं में हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 13:20