भारत की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बनी कृष-3, चेन्नई एक्सप्रेस को पछाड़ा-Hrithik Roshan’s `Krrish 3` sets new record, earns Rs 228.23cr in fortnight

कृष-3 ने बनाया रिकॉर्ड, 15 दिन में कमाए 228 करोड़

कृष-3 ने बनाया रिकॉर्ड, 15 दिन में कमाए 228 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: राकेश रोशन की फिल्म कृष-3 ने कामयाबी का परचम लहराते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म का जिसने सिर्फ 15 दिन में 228.23 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस शुक्रवार को फिल्म ने 2.44 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद 15 दिन में टोटल कलेक्शन 228.23 रुपये हो गया है। हां यह सही कि कृष ने अबतक के सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है। हम सभी इस बात को लेकर खुश है कि कृष-3 ने यह कारनामा सिर्फ 15 दिन में ही कर दिखाया। इस रिकॉर्ड के लिए हम भगवान के शुक्रगुजार है।

गौर हो कि चेन्‍नई एक्‍सप्रेस ने आमिर खान की `3 इडियट्स` (2009) का रिकॉर्ड तोड़ा था। 202 करोड़ रुपये की कमाई के साथ `3 इडियट्स` सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन करने वाली फिल्‍म बन गई थी और लगातार तीन सालों तक उसका यह रिकॉर्ड कायम रहा। लेकिन इस साल रिलीज हुई `चेन्‍नई एक्‍सप्रेस ने 227 करोड़ रुपये की कमाई कर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मजेदार बात यह है कि कृष 3 और चेन्‍नई एक्‍सप्रेस दोनों के ही नाम रिलीज के चार दिन के अंदर-अंदर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड है।

First Published: Thursday, November 21, 2013, 12:55

comments powered by Disqus