ऋतिक रोशन, सुसैन ने तलाक लेने का किया आवेदन

ऋतिक रोशन, सुसैन ने तलाक लेने का किया आवेदन

ऋतिक रोशन, सुसैन ने तलाक लेने का किया आवेदनमुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुसैन ने आज यहां कुटुंब अदालत में आपसी सहमति से वैवाहिक संबंध खत्म करने के लिए आवेदन दायर किया। इस दंपति ने चार महीने पहले अपनी शादी समाप्त करने का फैसला किया था। उपनगर बांद्रा की कुटुंब अदालत नवंबर में उनके आवेदन पर सुनवाई करेगी।

उन्होंने 14 दिसंबर 2013 को शादी का संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी और मीडिया में दो अलग-अलग बयान जारी किए थे। ऋतिक ने अपने बयान में कहा था कि सुसैन ने 13 साल पुरानी शादी का संबंध तोड़ने का फैसला किया।

ऋतिक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, प्रेम के लिए यह मेरा सबसे बड़ा उपहार है। सुसैन मेरे जीवन के लिए मेरा प्यार है और हमेशा रहेगी। अगर उसकी मुस्कुराहट मेरे बगैर ज्यादा चमकदार है तो उनके लिए मेरे प्यार को इसे पूरा करना चाहिए। हालांकि सुसैन ने एक अलग बयान में इसे ‘हमारी अपनी निजी पसंद’ बताया था।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 30, 2014, 21:52

comments powered by Disqus