'अंगूर' की रिमेक नहीं है 'हमशक्ल': साजिद खान

'अंगूर' की रिमेक नहीं है 'हमशक्ल': साजिद खान

'अंगूर' की रिमेक नहीं है 'हमशक्ल': साजिद खानमुंबई: फिल्म निर्देशक साजिद खान का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म `हमशक्ल्स` वर्ष 1982 की मशहूर फिल्म `अंगूर` का रीमेक नहीं है। साजिद ने यहां मंगलवार को फिल्म के संगीत लांच के मौके पर कहा, "दो साल पहले, जब मैंने फिल्म के बारे में बात की तो खबरें फैलीं कि यह `अंगूर` का रीमेक है। लेकिन यह रीमेक नहीं है।"

उन्होंने कहा कि मैंने एक रीमेक बनाई थी और अन्य रीमेक न बनाने की कसम खाई है उल्लेखनीय है कि साजिद की पिछली फिल्म `हिम्मतवाला` एक रीमेक थी, जो पूरी तरह असफल रही।

उन्होंने कहा कि मैं एक नई तरह की हास्य फिल्म बनाना चाहता था न कि अश्लील फिल्म। मजेदार फिल्म `हमशक्ल्स` में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर तिहरी भूमिका में हैं। 20 जून को रिलीज हो रही फिल्म में ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु और तमन्ना भाटिया भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 10:38

comments powered by Disqus