मैं बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हूं: टाइगर श्राफ

मैं बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हूं: टाइगर श्राफ

मैं बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हूं: टाइगर श्राफनई दिल्ली : ‘हीरोपंती’ से हिन्दी सिनेमा की दुनिया में कदम रख रहे टाइगर श्राफ का कहना है कि वह अपनी फिल्म की रिलीज से पहले बनारस गए थे ताकि उसकी सफलता के लिए भगवान का अशीर्वाद पा सकें। अभिनेता जैकी श्राफ के पुत्र टाइगर (23) का कहना है कि वह हमेशा से बनारस आना चाहते थे। इसमें टाइगर के साथ कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं।

टाइगर ने बनारस से कहा, मैं भगवान शिव की आराधना करता हूं, इसलिए यहां आना चाहता था। मैं फिल्म रिलीज होने से पहले उनका आशीर्वाद चाहता था। मैंने सुना है कि यह दुनिया की सबसे पुरानी धार्मिक नगरी है, इसलिए मैं यहां जरूर आना चाहता था। उन्होंने कहा, मैं बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हूं और इसी कारण मैं यहां के वातावरण को महसूस करना चाहता था । मैं पहली बार बनारस आया हूं और मुझे बहुत अच्छा लगा। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ 23 मई को रिलीज हो रही है।

फिल्म के बारे में टाइगर का कहना है, यह एक प्रेम कहानी है। कहानी के बीच हम एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देना चाहते हैं। इसमें एक्शन भी है। मेरे अलावा फिल्म में 23 नए चेहरे हैं जो फिल्म को बिल्कुल नया कलेवर देते हैं। मेरी और कृति की केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है। इसलिए आशा करता हूं कि दर्शकों को पसंद आएगी।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 19:01

comments powered by Disqus