मैं बाइसेक्सुअल हूं : मिरांडा केर

मैं बाइसेक्सुअल हूं : मिरांडा केर

मैं बाइसेक्सुअल हूं : मिरांडा केर लंदन : सुपरमॉडल मिरांडा केर ने खुलासा किया है कि वह उभयलिंगी हैं।

शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक, छह महीने पहले अपने पति ओरलैंडो ब्लूम से अलग होने वाली 30 वर्षीय मॉडल ने कहा कि उन्हें महिला और पुरुष दोनों पसंद हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि केर आस्ट्रेलिया के अरबपति जेम्स पार्कर के साथ डेटिंग कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 19:45

comments powered by Disqus