`खूबसूरती नहीं दमदार एक्टिंग अभिनेत्रियों की यूएसपी`

`खूबसूरती नहीं दमदार एक्टिंग अभिनेत्रियों की यूएसपी`

`खूबसूरती नहीं दमदार एक्टिंग अभिनेत्रियों की यूएसपी`नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा ऐसे समय में बॉलीवुड का हिस्सा बनकर खुश हैं जब महिला कलाकार फिल्मों में अपनी खूबसूरती की नुमाइश से परे जाकर अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रही हैं । प्रियंका का मानना है कि वह आखिरकार एक अभिनेत्री के तौर पर बड़े बजट की वाणिज्यिक फिल्मों और अपनी अर्थपूर्ण भूमिकाओं में बेहतर संतुलन साधने में कामयाब रही हैं ।

मिस वर्ल्ड रहीं प्रियंका ने कहा कि मैं मानती हूं कि यह बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लिए अच्छा वक्त है । हमें काफी कुछ करने का मौका मिल रहा है, हमारे लिए भूमिकाएं लिखी जाती हैं । मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसी भूमिकाएं दी जा रही हैं जिसमें मैं अपनी खूबसूरती दिखाने से परे जाकर भी काफी कुछ कर सकती हूं ।

प्रियंका ने कहा, ‘हां, आपको खूबसूरती की नुमाइश करने वाली भूमिकाएं भी निभानी पड़ती हैं । पर यह अच्छी बात है कि आपको अपनी काबिलियत दिखाने का मौका भी मिल रहा है ।’ पिछले साल प्रियंका की दो फिल्में - ‘क्रिश 3’ और ‘जंजीर’ आयी थीं जिन्हें दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया । इस साल की उनकी पहली फिल्म ‘गुंडे’ 14 फरवरी रिलीज होने जा रही है ।

‘गुंडे’ में प्रियंका 1970 के दशक की कोलकाता की कैबरे डांसर नंदिता का किरदार अदा कर रही हैं । इस फिल्म में प्रियंका अपने साथी कलाकार रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ इश्क लड़ाती नजर आएंगी। (एजेंसी)


First Published: Thursday, February 13, 2014, 17:50

comments powered by Disqus