मैं जैसा बन रहा हूं, उससे खुश हूं : जस्टिन बीबर

मैं जैसा बन रहा हूं, उससे खुश हूं : जस्टिन बीबर

मैं जैसा बन रहा हूं, उससे खुश हूं : जस्टिन बीबरलॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने अजीबोगरीब रवैये की वजह से बेशक सुखिर्यों में बने रहे हों लेकिन उनका कहना है कि उनपर आलोचनाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि वे जिस तरह के इंसान बन रहे हैं, उससे खुश हैं।

बीबर ने हॉलीवुड रिपरेटर को बताया, ‘‘मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं और मैं अपनी जिंदगी में क्या कर रहा हूं और मैंने क्या कर लिया है। मैं एक प्रस्तोता, एक लेखक, एक कलाकार, एक इंसान के रूप में अपने काम जारी रखूंगा। मैं जिस तरह का व्यक्ति बन रहा हूं, उससे मैं खुश हूं।’’

19 वर्षीय यह गायक हाल के समय में विवादों में बने रहे हैं। फिर चाहे पड़ोसियों से उनकी लड़ाई हो या फिर ब्राजील के वेश्यालय से उन्हें बाहर निकाला जाना हो, दीवार पर अवैध रूप से चित्र बनाना हो या फिर होटल की बालकनी से अपने प्रशंसकों पर थूक फेंकना हो।

इसके अलावा बिल क्लिंटन की तस्वीर खराब करने और अपने एक टूर के दौरान अर्जेंटीना के झंडे का अपमान करने के कारण भी बीबर विवाद में रहे हैं। बीबर के इस अजीबोगरीब रवैये से ओप्रा विन्फ्रे, एडम लेवाइन, मार्क वाह्लबर्ग, रीटा विल्सन, एमीनेम और ड्रेक समेत हॉलीवुड समुदाय में चिंता पैदा हो गई है। उन्होंने गायक को सही ढंग से बर्ताव करने की चेतावनी दी थी।

हालांकि बीबर के प्रबंधक स्कूटर ब्राउन के अनुसार, बीबर को हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ में सच्चा दिशानिर्देशक मिल गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 18:07

comments powered by Disqus