Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 14:02

लंदन : हैरी पॉटर स्टार एम्मा वाटसन का कहना है कि अपने अंतमरुखी और शर्मीले स्वभाव के कारण ही वे पर्टियों में चुपचाप रहती हैं। डेली मिरर की खबर के अनुसार, 23 वर्षीय अभिनेत्री को पार्टियों में घबराहट होती है और मुश्किल से ही वे छोटी छोटी बातों में शरीक हो पाती हैं।
वाटसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे वहां काफी महत्व दिया जाता है और इसी कारण मुझे पार्टियां पसंद नहीं हैं। सच्चाई यही है कि मैं वाकई में एक बेहद शर्मीली, अंतमरुखी किस्म की इंसान हूं। मैं छोटी छोटी बातों पर भी घबरा जाती हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 14:02