Last Updated: Monday, June 2, 2014, 12:43

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली ने खुलासा किया है कि वह अपने आनुवंशिक बच्चों की तुलना में अपने गोद लिए बेटे मैडोक्स के ज्यादा करीब हैं।
वेबसाइट `डेलीमेल डॉट को डॉट यूके` के अनुसार, अभिनेता ब्रैड पिट की 38 वर्षीया मंगेतर एंजेलिना ने कहा, "मेरे ख्याल से बच्चे जिस रूप में जन्म लेते हैं, वास्तव में वे वही होते हैं। अगर उनकी जिंदगी में कोई बड़ी घटना होती है तो यह उन्हें काफी बदल सकता है।"
एंजेलिना ने तीन बच्चों को गोद लिया है और उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि उनमें और मैडोक्स में काफी समानता हैं।
उन्होंने कहा, "आप सोचते हैं कि आप अपने आनुवंशिक बच्चों के ज्यादा समान होंगे, लेकिन मैं नहीं हूं। शायद उनमें से एक के जैसी हूं, लेकिन मैं मैडोक्स से काफी मिलती-जुलती हूं। इसलिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरे बच्चों में से कुछ मुझसे आनुवंशिक रूप से जुड़े हुए हैं।" (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 12:43