मैं ईर्ष्यालु प्रवृत्ति की इंसान नहीं हूं: प्रियंका चोपड़ा

मैं ईर्ष्यालु प्रवृत्ति की इंसान नहीं हूं: प्रियंका चोपड़ा

मैं ईर्ष्यालु प्रवृत्ति की इंसान नहीं हूं: प्रियंका चोपड़ामुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब कोई खूबसूरत लगता है तो उन्हें उससे ईष्र्या नहीं होती बल्कि वह उसकी प्रशंसा करती हैं। प्रियंका ने कहा, मैं ईर्ष्यालु प्रवृत्ति की इंसान नहीं हूं। मैं दूसरों के स्टाइल की प्रशंसा करती हूं... यदि कोई अच्छी तरह तैयार होता है तो मैं उससे कहती हूं कि आप अच्छे लग रहे हो।

पूर्व मिस वर्ल्ड ने कहा, मेरा कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। ऐसा मेरे साथ हमेशा होता है। मैं अपने संगीत करियर के अलावा ‘राम लीला’ के गीत और आगामी ‘कृष 3’ को लेकर व्यस्त हूं। मुझे हर चीज़ का प्रचार करना होगा। मुझे अपने काम पर गर्व है और मैं अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विश्वास रखती हूं। उन्होंने ‘कृष 3’ के बारे में कहा, यह फिल्म तीन साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है और मुझे उम्मीद है कि यह लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। प्रियंका का पॉप एलबम ‘एग्जॉटिक’ आई ट्यून्स और नोकिया चार्ट में शीर्ष स्थान पर है जिसे लेकर अभिनेत्री बहुत खुश हैं।

उन्होंने जेलस 21 स्टोर में अपने एलबम की सफलता मनाई और कहा, मैं बहुत खुश हूं... यह मेरे और मेरे पिता के लिए बहुत बड़ी बात है। प्रियंका के पिता का पिछले दिनों निधन हो गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 12:52

comments powered by Disqus