मेरी जो छवि है उसे मैं बदल नहीं सकती: सनी लियोन

मेरी जो छवि है उसे मैं बदल नहीं सकती: सनी लियोन

मेरी जो छवि है उसे मैं बदल नहीं सकती: सनी लियोनमुंबई: अभिनेत्री सनी लियोन की तीसरी बॉलीवुड फिल्म `रागिनी MMS-2` प्रदर्शन के लिए तैयार है। उनका कहना है कि महत्वाकांक्षी अभिनेत्री होने की वजह से वह एक ही छवि में बंधने से नहीं डरतीं। सनी ने वर्ष 2012 में `जिस्म 2` फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। उसके बाद `जैकपोट` की, जो कि पिछले साल प्रदर्शित हुई।

अभिनेत्री ने यहां शनिवार को एक साक्षात्कार में पत्रकारों को बताया कि यह मेरी तीसरी फिल्म है और मैं छवि में बंधने के बारे में नहीं जानती हूं। लेकिन अगर में मेरी छवि एक जैसी फिल्में करने वाली अभिनेत्री की बनती है तो मैं क्या करूं? मैं उसे बदल नहीं सकती।

लियोन ने कहा कि मैं एक महत्वाकांक्षी कलाकार हूं और ऐसे में वह सबकुछ या कुछ भी करना चाहती हूं, जो एक अभिनेत्री के रूप में निखरने में मेरी मदद कर सकता है। `रागिनी MMS-2` 21 मार्च को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 15:31

comments powered by Disqus