मनोरंजन के बगैर मेरे मायने नहीं : लेडी गागा

मनोरंजन के बगैर मेरे मायने नहीं : लेडी गागा

मनोरंजन के बगैर मेरे मायने नहीं : लेडी गागालॉस एंजेलिस : पॉप स्टार लेडी गागा कहती हैं कि कुछ लोगों के लिए उनके होने के मायने तब तक ही हैं, जब तक वह मंच पर लोगों का मनोरंजन कर सकती हैं। ऐसे लोगों का पिछले साल हुई उनकी सर्जरी से कोई लेना देना नहीं है। गागा कहती हैं कि उस दौर में थी जब उन्हें पता चला कि कौन लोग उनके सच्चे मित्र हैं।

एक वेबसाइट के अनुसार गागा ने यह भी कहा कि उनके जीवन में बहुत से लोग तब तक ही उनके साथ हैं जब तक कि वह लोगों का मनोरंजन कर सकती हैं। वेबसाइट पर गागा ने लिखा, "मैंने जिन लोगों पर भरोसा किया, जिनसे प्यार किया, जिनके साथ काम किया, उन्होंने मेरे दिल को तोड़ दिया। उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया, अपने निजी हित के लिए मेरे साथ काम किया।"

उन्होंने आगे कहा, "ऑपरेशन के बाद अस्पताल में जब मुझे होश आया तो वे लोग वहां नहीं थी, जिन्हें मेरे साथ होना चाहिए था। मेरा कोई महत्व नहीं, जब तक मैं काम न करूं। यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण सबक है।" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 12:23

comments powered by Disqus